नागालैंड के कोहिमा स्मेंथित बिएसेफ कैंप में भी विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ कार्यक्रम, इस कार्यक्रम का ५० से ७५ के बिच की आयु के करीबन ८० लोगों ने लिया लाभ, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रूपा ने तन के साथ मन को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम के साथ राजयोग को जीवनशैली में धारण करने का आह्वान किया तो वही बीके डॉ. मेरी ने सायकोथेरेपी ट्रीटमेंट और बीके भंजराम ने सूर्यनमस्कार करने के कई फायदे समझाए।