Rourkela, Odisha

ओडिशा के राउरकेला स्थित कोयलनगर सेवाकेन्द्र द्वारा ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” और सेव ह्युमानिटी बाय क्लीन द माइंड एंड ग्रीन द अर्थ थीम के अंतर्गत नशा निवारण के कार्यक्रमों को एस. एस. उच्च विद्यालय,बानो एवं झारखण्ड सिमडेगा के कृषि विज्ञानं केन्द्र में आयोजित किया गया। बीके जयश्री के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर शो के माध्यम से बीके राजीव, बीके चित्तरंजन द्वारा दी गई जिसमें करीब 300 छात्रों और 150 सिमडेगा प्रान्त के कृषकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को आत्म सम्मान का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कमेंट्री द्वारा मैडिटेशन का अभ्यास कराया गया तो वही विद्यालय परिसर में करीब 20 फलदार वृक्षों को लगाया गया, इन कार्यक्रमों को सफल करने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, सिमडेगा के कृषि विभाग वैज्ञानिक डॉ. पंकज सिंह, पशु विभाग वैज्ञानिक डॉ. शंकर कुमार सिंह, मिट्टी विभाग वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुग्रह कुमार पण्डा, समाज सेवक राजेश बड़ाइक समेत कई लोग शामिल हुए।