मन को स्वच्छ और प्रकृति को हरा–भरा बनाने के विषय पर रांची के हरमूरोड स्थित सेवाकेंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ बिर्सा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटि के पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ. आर.पी. सिंह रतन, सी.एम.पी.डी के मुख्य प्रबंधक एच.के घनवाट, रांची यूनिवर्सिटि से डॉ. मिथलेश कुमार, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने दीप जलाकर किया।
शुभारंभ के पश्चात मन को स्वच्छ और धरती को हरा–भरा के बनाने के लिए चर्चा की गई, जिसमें अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान ड्रामा प्रस्तुत कर प्रकृति की रक्षा करने का संदेश दिया गया, साथ ही अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।