Tree plantation by Forest Minister Mr. Mahesh Gagra on World Environment Day in Shanti Sarovar at Raipur

वर्तमान समय प्रदुषण इतना विकराल रूप ले चुका है कि हरेक को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी और संकल्पित होकर कार्य करने की जरूरत है जहां भी खाली स्थान दिखे वहां पेड़ लगाये, यह विचार छत्तीसगढ़ सरकार के वन मंत्री महेश गागड़ा के हैं जो उन्होने ने रायपुर स्थित शांति सरोवर में पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।

कार्यक्रम के दौरान कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मान सिंह परमार ने बताया कि भारत में प्रकृति को मां का दर्जा दिया जाता है, जितना हम मां से लेते हैं उतना मां को देते नहीं है।

साथ ही रायपुर की क्षेत्रिय निदेशिका बीके कमला ने प्रकृति का बेताहासा दुरूपयोग करना पर्यावरण प्रदुषण का कारण बताया, साथ ही बीके प्रियंका ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *