झारखंड के गुमला सेवाकेंद्र द्वारा घाटो बगीचा स्थित नवनिर्मित भवन में राजयोग ध्यान द्वारा तनावमुक्त जीवन जीने की कला विषय पर कार्यक्रम रखा गया…इस खास मौके पर माउंट आबू से आए बीके नरेंद्र ने कहा कि आज व्यक्ति कई कारणों से तनाव में रहता है जिसका समाधान सिर्फ और सिर्फ राजयोग से ही संभव है…वहीं सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शांति ने कहा कि जब मनुष्य सांसारिक चीजों को आधार बनाता है तो खुशी स्थायी नहीं रहती है, इस मौके पर जिलाकारागार अधीक्षक सुनील कुमार, सैनिक कल्याण संघ के सहदेव महतो समेत अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे और संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की।