जम्मू और कश्मीर में उधमपुर के लिटिल फलावर कॉन्वेंट हाई स्कूल में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर उधमपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वीणा, इस्कॉन में उपदेशक सुदर्शन दास, आर्य समाज के आचार्य यादवेंद्र शर्मा समेत अन्य धर्मों के मुख्य लोगों ने अपने वक्तव्य रखे बीके वीणा ने अपने विचार रखते हुए बताया कि हम किस तरह से आपस में मिलकर रहें ताकि प्रेम, शांति समाज में बना रहे और विश्व में शांति फैले।