रांची के हरमूरोड स्थित राजयोग प्रशिक्षण केंद्र पर गीता जयंती महोत्सव मनाया गया जिसमें माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके रूकमणी, बीके आशा, बीके शीला और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला मुख्य रूप से उपस्थित थी।
गीता शास्त्र समस्त प्राचीन योग एवं ज्ञान का निचोड़ और समन्वय है गीता मानव, समाज और पर्यावरण की समस्त समस्याओं के लिए एक ब्रह्मास्त्र हैं। लेकिन आज फिर भी संसार में प्रतिदिन समस्याओं में इजाफा होता जा रहा है और इन समस्यों का दूर दूर तक हल निकलता नज़र नहीं आ रहा है ऐसे में चाहिए कि जितने भी धर्माचार्य है वे एक मंच पर आए और वैश्विक समस्याओं का गीता अनुसार समाधान दें इसी बात की गहराई को समझते हुए संस्थान ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था।