बिहार के मुजफ्फरपुर में गर्वनर सतपाल मलिक से बीके रानी ने मुलाकात कर ईश्वरीय ज्ञान चर्चा की व सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित किये जाने वाले किसान सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम में आने के लिये आमंत्रित किया।
स्वच्छ – स्वर्णिम एवं सशक्त बिहार निर्माण के लिए किसान सशक्तिकरण कार्यक्रम के आयोजन पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला, उपाध्यक्ष बीके राजू, स्थानीय विधायक वेबी कुमार, एग्रीकल्चर के संयुक्त निदेशक सुरेंद्र नाथ, राजयोग शिक्षिका बीके रानी एवं नगर के गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से शामिल थे।
अमरापाली आडिटोरियम में हुये इस कार्यक्रम में प्रेम कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये व खेती को रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया, वहीं बीके सरला ने राजयोग का अभ्यास कर फसलों को सकारात्मक उर्जा देने की बात कही।
कार्यक्रम में बीके राजू ने भी अपने विचार व्यक्त किये और जैविक व शाश्वत यौगिक खेती करने का आह्वान किया।