वर्तमान समय हालातों ने चाहे सेलिब्रेशन हो या कोई त्योहार उसे मनाने का तौर तरीका ही पूरी तरह से बदल कर रख दिया है ऐसे वक्त पर जब ओड़िशा में ब्रहाकुमारीज़ की सेवाओं के 48 साल पूरे हुए तो उसे बड़े इवेंट के ज़रिए सेलिब्रेट करने के बजाए ऑनलाइन के ज़रिए ही सेलिब्रेट किया गया इस खास मौके पर कटक के झांझिरीमंगला सेवाकेंद्र द्वारा दो दिवसीय वेब सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी ने संस्था द्वारा निष्काम भाव से किए गए समाज सेवा के कार्यों को सराहा। वहीं संस्था के महासचिव बीके निर्वैर ने अपनी शुभकामनाएं दी तो कटक सबज़ोन की निदेशिका बीके कमलेश ने अपनी सेवाओं के अनुभव को सभी के साथ साझा किया।