बिहार के सहरसा में शांति अनुभूति केंद्र भवन का निर्माण किया गया…..जिसका शुभारंभ मुजफ़रपुर सबज़ोन प्रभारी बीके रानी, बेगूसराय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कंचन, भागलपुर से बीके अनीता, पूर्णिया से बीके मुकुट, दरभंगा से बीके आरती, समस्तीपुर से बीके सविता, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके स्नेहा समेत अनेक वरिष्ठ बहनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
इस दौरान बीके रानी ने सेवाकेंद्र को भविष्य में शांति अनुभूति के लिए तीर्थ स्थान के रूप में प्रसिद्ध होने की बात कही…….वहीं अन्य वरिष्ठ बीके बहनों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।