Godly Knowledge for Peace and Happiness

मध्यप्रदेश के राजगढ़ सेवाकेंद्र पर ‘शांति एवं खुशी के लिए परमात्म ज्ञान’ थीम के अंतगर्त ‘ज्ञानोदय’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया……..जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु ने ज्ञानोदय का अर्थ बताते हुए कहा, कलयुग रूपी रात में ज्ञानसूर्य निराकार परमात्मा शिव, धरा पर अवतरित होकर मनुष्यों को ज्ञान देकर उनके अज्ञान को दूर करतें है इसे ज्ञानोदय कहते हैं।
कार्यक्रम में आबकारी अधिकारी एम.एस. पंवार, हिन्दु चेतना मंच की संयोजिका राधा विजयवर्गीय, तलेन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी, राजयोग शिक्षिका बीके सीमा, बीके अरविंद मुख्य रूप से मौजूद थे।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *