छत्तीसगढ़ के भिलाई सेवाकेन्द्र द्वारा भारत के स्वतंत्रता दिवस पर भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन की श्रमिक बस्ती में डेंगू के बचाव की जानकारियां दी गई। साथ ही पर्चें बाटकर कुलर की टंकियों की भी सफाई की गई।
ज्ञात हो पिछले कुछ समय से इस्पात नगरी भिलाई में डेंगू की वजह से कई लोग अपनी जाने गवां चुके है। जिससे प्रशासन में हलचल थी, जिसके जानकारियों और बचाव के लिए भिलाई के सभी संगठनों एवं ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों द्वारा लोगों को आगाह किया जा रहा है। खटाल संचालक और सड़क पर जमे पानी के दुष्परिणामों के बारे में ब्रह्माकुमारी बहनों ने स्वच्छता के उपाय बताए, जिसमें श्रमिक बस्ती के सभी लोगों ने ध्यान पूर्वक अमल लाने का दृढ़ संकल्प लिया।
इस अभियान में राजयोग शिक्षिका बीके स्वर्णा, बीके रागिनी और बीके पूजा समेत भिलाई सेवाकेन्द्र से जुड़े कई सदस्य शामिल थे।