ओड़िशा में भद्रक ज़िले में स्थित अरादी में ब्रह्माकुमारीज़ के नए भवन पावन धाम के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके राजू ने शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ अतिथि के तौर पर मुनी समाज से चन्द्रचूड़ा, बीके मंजू, बीके नाथमल ने शिवध्वजा रोहण कर मेडिटेशन कक्ष का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बीके राजू ने सभी को अपने शुभसंकल्पों द्वारा पावन धाम के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रेरित किया। वहीं इस पावन धाम के निर्माण के लिए सेवाकेन्द्र से जुड़ी 105 वर्षीय उषा माता द्वारा ईश्वरीय सेवा में भूमि भेंट करने पर बीके बहनों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।