बिहार की नवनियुक्त प्रथम महिला उप-मुख्यमंत्री रेनु देवी से ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की बीके बहनों ने उनसे बिहार के बेतिया में मुलाकात की। बेतिया सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके अंजना ने गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जीत की बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि विहार में महिला शक्ति को प्रतिस्थापित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा की जा रही वैश्विक सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही राजयोग सीखने की भी अपील की तथा ईश्वरीय सौगात भेंट की।