ओड़िशा के बेलपहाड़ में 5 दिवसीय तनावमुक्त जीवन विषय पर शिविर का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अतिथि के तौर पर टी.आर.एल क्रोसाकी लिमिटेड के प्रोडक्शन के वी.पी. हृदेश सेहगल, राउरकेला स्टील प्लांट के बीके अरुण, कार्यक्रम की मुख्य वक्ता माउण्ट आबू से आई ज्ञानमृत पत्रिका की सह सम्पादिका बीके उर्मिला विशेष रुप से उपस्थित हुई। जहां उन्होंने आत्म जागृति विषय पर सम्बोधित करते हुए सभी को जीवन में राजयोग का महत्व बताया, वहीं प्रतिदिन राजयोगध्यान द्वारा तनावमुक्त बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शिखा एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।