मध्यप्रदेश में नीमच के कान्वेंट स्कूल में परीक्षा के भय से मुक्ति विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें राजयोग शिक्षिका बीके श्रुति ने छात्र – छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि जब हमारे विचारों में अपवित्रता, व्यर्थ और निगेटिविटी बढ़ जाती है तभी भय का जन्म होता है वहीं सकारात्मक विचार हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं इसीलिये हमें सकारात्मक व शक्तिशाली सोच रखना चाहिये, साथ ही तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ बीके मेघना ने खुशनुमा जीवन जीने के तरीके बताते हुये कहा कि हम कम्प्लेन न करें, न ही किसी को ब्लेम करें बल्कि जो हमारे पास है उसे श्रेष्ठ कार्यों में यूज करें।