दिनभर में यदि हम किसी को खुशी देते हैं व उनसे प्यार से बात करते हैं तो यही वास्तव में सत्कर्म है ये उक्त विचार छत्तीसगढ़ बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू के हैं जो उन्होंने स्वामी विवेकानंद उद्यान में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम जीवन खुशियों से भरें, चलो बिलासपुर योग करें और जीवन खुशियों से भरे चलो विश्व योग करे के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। साथ ही बताया कि हर माह के तीसरे रविवार को उद्यान में ऐसे सामुहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तक पूरे बिलासपुर में शंखनाद हो जाए।
अंत में सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प किया।