अब आपको ले चलते हैं मध्यप्रदेश जहाँ राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम खादी ग्राम उद्योग के उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, यातायात सब – सबइंस्पेक्टर देवेंद्र दीक्षित,स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. मधु की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस मौके पर सिमाला प्रसाद ने ब्रहमाकुमारीज के इस प्रकार के आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि हमें यह ध्यान रखना आवश्यक है कि हम यायतायात नियमों का पालन करें व अन्य लोगों को भी जागरूक करें साथ ही रघुनंदन शर्मा ने कहा कि जब हम एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं तब हमें यायतायात के नियम याद आते हैं इसलिये हमें चाहिये कि हम सुरक्षा के नियमों को पहले ध्यान में रखें और गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट व शीटवेल्ट का प्रयोग करें।
इस दौरान देवेंद्र दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किये और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा कराई, कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों समेत बीके सदस्यों एवं संस्थान के लोगों ने खिलचीपुर चैराहे पर कैंडल्स जलाकर सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों को सदमार्ग व नव जीवन मिले ऐसी कामना की।