वहीं मध्यप्रदेश के रतलाम में भी इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि सजगता के आभाव में अधिक दुर्घटनायें होती है वहीं बी.के. संगीता व बी.के. गीता ने बताया कि दुर्घटनाओं का एक कारण हमारे पूर्व जन्म के कर्म भी होते हैं इसलिये हमें वाहन चलाने से पूर्व पांच मिनिट परमात्मा शिव पिता को याद करना चाहिये इससे हमें उनकी मदद अनुभव का अनुभव होगा।
इस अवसर पर औधोगिक थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेश चैहान,रेल्वे मंडल की ए.सी.एम. नीलादेवी झाला, रेल्वे के सर्तकता विभाग के अधिकारी श्यामबाबू श्रीवास्तव, जिला यायतायात के सचिव कमलेश मोदी,गुलशन अरोरा, यूनाईटेड ट्रांसपोर्ट के मालिक विनायका समेत संस्थान से जुड़े लोगों ने राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कर सड़क दुर्घटनाओं में मारे लोगों को पुनः स्वस्थ्य व सुखी जीवन मिले ऐसी प्रार्थना की।