मध्यप्रदेश में रीवा के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर आध्यात्मिक कार्यक्रम एवं चैतन्य दैवियों की झांकी सजाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि लोग वहॉ लोग मंदिरों में प्रतिमाओं के दर्शन कर रहे है और यहॉ चैतन्य दैवियॉ वरदान लुटा रही हैं वहीं रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त कीं एवं ब्रह्माकुमारीज द्वारा की जाने वाली आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना की ।
शांतिधाम में सजाई गई इस चैतन्य झांकी का आध्यात्मिक महत्व बताते हुये रीवा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके निर्मला ने कहा कि नवयुग के रचेयता निराकार शिव परमात्मा हमें अपने ज्ञान एवं राजयोग द्वारा मंदिरों में विरामान दैवी देवताओं समान गुणवान व पूज्यनीय बना रहे हैं, अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।