मध्य प्रदेश में रतलाम के शिवगढ़ नगर में सात दिवसीय रामायण, महाभारत, श्रीमद् भगवत गीता ज्ञान पर प्रवचनमाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर सिवनी से आई बीके नेहा ने अपने अंदर की बुराईयों का त्यागकर सतगुण को धारण करना ही सर्व शास्त्रों का सार बताया और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता ने भी अपने विचारों से सभी को लाभान्वित किया। प्रवचनमाला के समापन में ज्ञान यज्ञ रचा गया जिसमें सभी ने पांच विकारो सहित कमी कमजोरियों का सभी ने स्वाहा किया।