ओडिशा में संबलपुर के बौद्ध में नवनिर्मित दिव्य प्रकाश भवन के उद्घाटन अवसर पर ग्लोबल एनलाइटमेंट फॉर गोल्डन एज विषय पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें माउंट आबू के ज्ञान सरोवर से आए बीके प्रशांत, कलेक्टर मधुसूदन मिश्रा, सबजोन इंचार्ज बीके पार्वती, सबकलेक्टर एन. सी. ज्योतिरंजन नायक, बीके अर्पिता, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गौरी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सरोज समेत कई लोग मौजूद थे।
टाउन हाल परिसर में हुए इस कार्यक्रम में मधुसूदन मिश्रा ने मेडीटेशन हाल में कुछ क्षणों में जो शांति मिली उसका अनुभव सभी के साथ साझा किया और संस्थान के समाज सेवी कार्यों की सराहना की, कार्यक्रम में बीके प्रशांत ने राजयोग का महत्व बताया और बीके पार्वती ने परमात्म अवतरण का संदेश देते हुये कहा कि जीवन में दुखों का कारण स्वयं को शरीर समझना है अब स्वयं भगवान शिव आत्म ज्ञान और परमात्म ज्ञान देकर एक दैवीय दुनिया की स्थापना कर रहे हैं।
इससे पूर्व नगर में विशाल शोभायात्रा एवं शांति रैली निकाली गई जिसमें संस्थान से जुड़े अनेक लोगों ने शामिल होकर आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग से जीवन को श्रेष्ठ बनाने का आह्वान किया।