देवभूमि भारत के कई ऐसे पर्व हैं जो पर्यावरण को समर्पित है। जिसमें हरेला पर्व भी इन्हीं में से एक है जो संपन्नता हरियाली, पशुपालन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। इस खास मौके पर ओड़िशा के अस्का सेवाकेंद्र पर पौधारोपण करने एसडीपीओ सुभाष पंडा, पार्षद तारिनी सेनापति, सीनियर एडवोकेट दिलीप पानीग्राही ने शिरकत की और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रवती के साथ मिलकर पौधारोपण किया।
वहीं जेल में जेल अधीक्षक शिबा शंकर त्रिपाठी और कॉलेज के प्राचार्य अश्विनी कुमारी मिशा के साथ भी बीके प्रवती ने पौधारोपण किया और उपस्थित लोगों को भी इसकी प्रेरणा दी।