तनाव हर व्यक्ति के जीवन में पहले से ही था लेकिन कोरोना महामारी के इस लंबे काल ने ऐसे कई कारण उत्पन्न किए जिससे सारे विश्व में बहुत तेजी से तनाव में वृद्धि हुई है और मनुष्य भय से ग्रसित हो गया है लेकिन यदि व्यक्ति अपनी नियमित दिनचर्या में राजयोग मेडिटेशन के साथ आत्मज्ञान का नियमित श्रवण-चिंतन करता रहे तो वह तनाव से उभर कर खुशहाल जिंदगी जी सकता है कुछ ऐसे ही विचार म.प्र. की नीमच सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सविता और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके श्रुति ने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों की तनावमुक्ति कार्यशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किए इस दौरान एरिया निदेशक बीके सुरेंद्र, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।