वही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित टेकनपुर के बीएसएफ अकादमी में जवानों के लिए ‘इराडिकेशन ऑफ स्ट्रेस एंड एन्हान्सिंग इनर स्ट्रेंथ‘ इस विषय पर दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन हुआ इस मौके पर डीआईजी के.सी. जाट और एन.एस. औजला समेत 50 से भी अधिक अधिकारियों, उप अधिकारियों और जवानों ने इस सत्र का पूरा लाभ उठाया.
इस कार्यक्रम की थीम के अंतर्गत सकारात्मक सोच, तनाव प्रबंधन, रिश्तो में सामंजस्यता, योग की विधि, आत्मा सशक्तिकरण, समग्र स्वास्थ्य, आर्ट ऑफ हैप्पी लिविंग जैसे कई विषय शामिल थे. जिन पर बीके करन, बीके कमला, बीके गायंत्री और बीके डॉ गुरुचरण ने प्रकाश डाला यह कार्यक्रम सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नीलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थी।