मध्य प्रदेश में बैतूल सेवा केंद्र द्वारा संस्था की 82 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में ‘‘मेरा बैतूल, स्वच्छ स्वस्थ व्यसनमुक्त बैतूल‘‘ अभियान निकाला गया जिसका उद्घाटन विधायक भ्राता हेमंत खंडेलवाल के द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम बैतुल सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.
इस अभियान में मिनी बस सजाकर व्यसनमुक्ती रथ बनाया गया जिसमें एलसीडी के माध्यम से नशा मुक्ति की फिल्म दिखाई गई और साथ ही रथ में लगी चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र युवाओं के द्वारा तैयार किया गया नुक्कड़ नाटक रहा जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के नशों के दुष्परिणामों को बताया गया था साथ ही युवाओं को व्यसन मुक्ति का संकल्प और शपथ दिलाई गई.
यह अभियान जिले के 101 गांवों में पहुंचा जहां 11280 लोगों ने इसका लाभ लिया । इस अभियान में 332 लोगों ने व्यसन से मुक्त होने का संकल्प लिया इस अभियान द्वारा आदिवासी गांवो मे जाकर 1 माह तक अपनी सेवाए दी।