म.प्र शाजापुर के कृषि विज्ञान केंद्र में कृशि वैज्ञानिक डॉ. जी आर अंबावतिया, डॉ. धाकड़ ने ब्रह्माकुमारी बहनों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर बीके प्रतिभा ने सभी को यौगिक खेती के लाभ बताए कि ईश्वरीय याद में बीज डालने से बीज की शक्ति बढ़ती है। और फसल ज्यादा मात्रा में अच्छी क्वालिटी की होती है।
साथ ही बीके चंदा, बीके मंजू और बीके दीपक समेत अनेक लोगों ने राजयोग का अभ्यास किया और बीज डालनी वाली मशीन का पूजन कर शिव ध्वज फहराया।