अब ले चलते हैं आपको मध्यप्रदेश के इंदौर जहाँ पर अलविदा तनाव विषय पर कार्यक्रम हुआ जिसमें बिलासपुर से आयीं राजयोग शिक्षिका बीके राखी ने बताया कि वर्तमान समय हर व्यक्ति में तनाव आम बात हो गई …इसके साथ ही कहा कि यदि हम सुबह उठतेे ही थोड़े समय के लिये राजयोग का अभ्यास करें तो हम पूरे दिन खुशी एवं उत्साह से भरे रहेगें।
एंकर -इंदौर जोन की स्वर्ण जयंति के उपलक्ष्य में श्री नगर सेवाकेंद्र पर साइंटिस्ट एवं इंजीनियर विंग के द्वारा आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी, पूर्व न्यायधीश बी.डी. राठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये और खुशनुमा जीवन जीने के लिये सकारात्मक विचारधारा बनाना आवश्यक बताया।
इस मौके पर जोन प्रभारी बीके आरती, क्षेत्रीय पार्षद दिलीप शर्मा, खजराना मंदिर के पुजारी धर्मेद्र भट्ट, डॉ. अजीत जैन एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा मुख्य रूप से मौजूद थीं।