मध्यप्रदेश कें भोपाल एयर पोर्ट द्वारा सी.आई.एस.एफ. के अधिकारियों एवं जवानों के लिये खुशनुमा जीवन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र सिंह, हमीदा हॉस्पिटल के डिप्टी सुपरिंडेंट बीके डॉ. संजीव, पंचवटी स्थित सेवाकेंद्र से आमंत्रित राजयोग शिक्षिका बीके हेमा मुख्य रूप से आमंत्रित थीं।
इस कार्यशाला में बीके हेमा ने सदा खुश रहने की विधियां बताते हुये कहा कि खुशी हमारा मूल गुण है लेकिन हम अपने आत्म स्वरूप को भूल जाने के कारण खुशी को बाहर तलाश रहे हैं वहीं बीके पूनम ने कुछ रमणीक और बौद्धिक एक्टिविटीज कराकर सभी का मनोरंजन किया।
इससे पूर्व बीके डॉ. संजीव ने संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया और इसके द्वारा समाज में भिन्न – भिन्न वर्गो में क्या सेवायें हो रहीं हैं इससे भी अवगत कराया।