इंदौर के रामबाग सेवाकेंद्र में यूथ एम्पाँवरमेंट के लिये न्यू अपाँरचुनिटी फॉर पॉजिटिव चेंज विषय पर आयोजित सेमिनार में डी.एस.पी. श्रीकांत शर्मा और अजय पंडित, शीतल नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चंद्र कला, मानवता नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीतु एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
इस सेमिनार में अतिथियों ने कहा कि हम अपना आत्मविश्लेषण करें कि जो हमने उद्देश्य बनाया था उसको पूरा करने में क्या कमी रह गई? इसे चेक करें तो निरंतर हमारे अंदर परिवर्तन आयेगा और हम अपने बनाये गये उद्देश्य में सफल होगें
इस मौके पर बीके बहनों ने कहा कि व्हाट्स अप, फेसबुक एवं नेट हमारी एकाग्रता को खत्म करता है इस सेमिनार की खास बात यह रही कि यहां जल को शक्तिशाली वाइब्रेशन देकर चार्ज करने की विधी सिखाई गयी थी जिसकी सभी ने सराहना की।