मध्यप्रदेश में शाजापुर के अभयपुर स्थित गुरूकुल आश्रम एवं गुरूकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय चेनसिंह पाटीदार की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा एवं अनावरण के शुभअवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विधायक अरूण भीमावत, ब्रह्माकुमारीज़ स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रतिभा एवं राजयोग शिक्षिका बीके चंदा,पूर्व विधायक भगवान सिंह, विधायक इंद्रसिंह पाटीदार, गुरूकुल के ट्रस्टी रामदयाल एवं गुजरात से आये समाज सेवियों समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर बीके प्रतिभा ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये गुरूकुल द्वारा दी जाने वाली भारतीय संस्कृति की शिक्षा को श्रेष्ठ बताया और विद्यालय द्वारा की दी जाने वाली शैक्षणिक सेवाओं की भी सराहना की, कार्यक्रम में बीके रामदयाल ने बीके प्रतिभा एवं बीके चंदा को उनके द्वारा समाज में की जा रहीं आध्यात्मिक सेवाओं के लिये मोमोंटो भेटकर सम्मानित किया।