मध्यप्रदेश में जबलपुर के नेपियर टाउन सेवाकेंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में इस दिवस पर शिक्षा जीवन का आधार शिक्षक महोत्सव विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी एन के चौकसे, प्रो.डॉ. ओपी श्रीवास्तव, ललित कला संस्थान के चित्रकला विभाग के निदेशक ब्रजमोहन आर्य, ब्रिटिश इंग्लिश फाउंडेशन की डायरेक्टर रक्षा सोनी, पुष्पांजली स्कूल की डायरेक्टर रत्ना श्रीवास्तव, रेक्स जिम के संचालक जसविंदर सिंह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना समेत कई शिक्षकों ने दीप जलाकर किया।
इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में आए शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। वहीं बीके भावना ने उपस्थित शिक्षकों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित करते हुए उनसे ईश्वरीय ज्ञान चर्चा भी की।