महिलाओं को घर, परिवार और समाज में कई ज़िम्मेवारियों को निभाना होता है जिसके लिए उन्हें सकारात्मक नज़रिया रखना ज़रूरी है क्योंकि सकारात्मकता मनुष्य को मानसिक रूप से न केवल हल्का कर देती है बल्कि उसे सशक्त भी बनाती है आज की नारियों को कुछ ऐसा ही संदेश व प्रेरणा देने के लिए म.प्र के कई शहरों जैसे इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, और अलिराजपुर में भी वर्कशॉप, सेमिनार और प्रोग्रैम का आयोजन किया गया।
जैसा की आप इन तस्वीरों में देख रहे है कि किस तरह से आज की महिलाएं जागरूक होकर ऐसे कार्यक्रमों मे हिस्सा लेने पहुंची हैं जो अपने आप में एक अच्छा संदेश लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा है ऐसे मौके पर अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए इन महिलाओं को सम्मानित भी किए गया ताकि पूरे समाज की महिलाएं इससे प्रेरित हो सके।