बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण, नारी उत्थान जैसे अनेक कार्यक्रम आगरा, जयपुर, राजस्थान के भादरा और महाराष्ट्र के बार्शी में भी आयोजित किए गए जिनकी तस्वीरें ही अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही हैं।
आगरा सेवाकेंद्र पर ग्रामीण क्षेत्र की विधायक हेमलता दिवाकर, मंदबुद्धि संस्थान की डायरेक्टर डॉ. रीता अग्रवाल तो जयपुर में एडिशनल एसपी सुनीता मीणा, महारानी कॉलेज की वाइस प्रेजिडेंट डॉ रश्मी जैन समेत अनेक महिलाओं ने शिवध्वज लहराकर नारी को इस आध्यात्मिक ज्ञान से सशक्ति बनने का आहवान किया।
राजस्थान के ही भादरा सेवाकेंद्र की बात करें तो डॉ. सुमन चौधरी और महिला मोर्चा की अध्यक्ष शारदा कासवान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं और बार्शी में श्री 108 विरूपाक्ष शिवाचार्य मानूरकर महाराज, महिला राष्ट्रवादी कॉंग्रेस की जिलाध्यक्षा मंदा काले ने महिलाओं में जागृति लाते हुए अपने अनुभवों से प्रेरणा दी।