Madhya Pradesh

आगे राजगढ़ में अतिथि पवन विजयवर्गीय, रमेश सक्सेना, रामबाबू शर्मा, शिव नामदेव मुख्य रुप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मधु ने परमात्मा को सच्चा सतगुरु बताते हुए बताया कि परमात्मा कलयुग के अंत में तीनों कर्तव्य निभाते हैं- परमपिता परमात्मा के रुप में पालना करते हैं, परम शिक्षक के रुप में आध्यात्मिक ज्ञान देते हैं और परम सतगुरु के रुप में मनुष्य आत्माओं की गति करते है।