मध्यप्रदेश के छतरपुर, खंडवा, और बदनावर में एनसीसी बटालियन, प्रगतिशाली विकलांग संसार व जेल में रक्षाबंधन के पर्व पर बीके सदस्यों ने बताया कि यदि मनुष्य अपने रिश्तों में मर्यादाओं को बनाये रखे तो उसे दुनिया कि कोई आसुरी शक्ति पराजित नहीं कर सकती, और रक्षाबंधन को पवित्रता के बंधन में बंधने का प्रतीक बताते हुए राखी बांधी।