छत्तीसगढ़ के कोरबा में सात दिवसीय श्रीमद् भगवद गीता प्रवचनमाला का आयोजन किया गया जिसमें बीके लीना, बीके राजश्री ने गीता के कई रहस्यों पर प्रकाश डाला। मनिकपुर में आयोजित इस प्रवचनमाला में एटक कोल यूनियन के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, डॉ. के.सी. देबनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें।