छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के पोड़ी विकास खण्ड ग्राम पिपरिया में आदिवासी लोगों के लिए समय की पुकार– परमात्म शक्ति से स्वर्णिम संसार विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी सुरेश कुमार साहू, वनशाला जनपद सदस्य उपसरपंच जगदेव तथा गांव का समस्त नागरिक गण मुख्य रुप से उपस्थित था।
कार्यक्रम में कटघोरा की सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मधु, उर्गा गीता पाठशाला से बीके रीतांजलि ने वर्तमान समय में चली रही परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए परमात्मा पिता से सर्वसंबंध जोड़ने का आह्वान किया और आने वाली नई सतयुगी दुनिया की जानकारी दी।