हरियाणा, सिरसा के कंगनपुर में आध्यात्मिक सशक्तिकरण से वाह ज़िंदगी वाह विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारम्भ विश्व वाहिनी हिंदु महासंघ की राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पारूल ढाका एवं वासुदेव ढाका, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके बिंदु, राजयोग प्रशिक्षक बीके ओम प्रकाश, तथा अन्य अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम में बीके बिंदु ने कहा कि हमें जिंदगी को वाह–वाह बनाने के लिए हरेक में गुण देखना आवश्यक है। वहीं बीके ओम् प्रकाश ने भी खुशमय जीवन के लिए अपना मनोगत व्यक्त किया।
इस दौरान सभी को राजयोग का अभ्यास काराकर गहन शान्ति की अनुभूति कराई गई। जिसका लाभ नगर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिकों सहित कई लोगों ने लिया।