इंदौर के न्यू पलासिया स्थित ओम शांति भवन द्वारा ग्राम उदय नगर में स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ जिसके अंतर्गत रैली भी निकली गई. इस मौके पर धार्मिक के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य बीके नारायण, उदय नगर ग्राम पंचायत सचिव उमेश, स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके रंजना समेत ग्राम विकास के सदस्य दादा रामलाल नरेंद्र और हीरालाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश ग्राम उदय नगर को स्वच्छ बनाना था जिससे सभी में प्रेम प्यार सौहार्द का वातावरण कायम हो सके साथ ही सभी में नैतिक जागृति उत्पन्न हो सके वही बीके रंजना ने कहा की मन की स्वच्छता शुद्ध संकल्पो से , शरीर की स्वच्छता स्नान से , समाज व देश की स्वच्छता सफाई से होती है इसीलिए प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य यही है कि अपने आसपास के वातावरण को समाज को साफ स्वच्छ रखें जिससे गंदगी पैदा ना हो. इस अभियान में ग्रामवासियों ने भी श्रमदान कर ग्राम को स्वच्छ बनाने में सहयोग दिया।