योग द्वारा सम्पूर्ण निरोगी काया एवं खुशहाल जीवन विषय को लेकर इंदौर के ओम् शांति भवन में स्थित ज्ञान शिखर द्वारा ऑनलाइन वेबिनार आयोजित हुई, जिसमें सांसद शंकर लालवानी, एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, मेदांता हॉस्पिटल के ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. भरत रावत समेत अन्य कई विशिष्टजन मुख्य रुप से जुड़े और आयोजित विषय पर अपने विचार व्यक्त किए, वहीं इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता ने परमात्मा याद द्वारा योग लगाओ, रोग भगाओ.. जीवन सुखी बनाओ का मंत्र दिया।