मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशासन एवं संस्थान के सिक्यूरिटी सर्विस विंग के संयुक्त तत्वाधान में विशेष पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए तनाव प्रबंधन पर ऑनलाइन वर्कशॉप किया गया जिसका संचालन मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विवेक जौहरी के निर्देशन में हुआ जिसे मुंबई से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके दीपा और मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोगी बीके सूरज समेत अन्य बीके सदस्यों ने संबोधित किया। इस ऑनलाइन इवेंट को मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में अनेक स्थानों पर एक साथ पुलिस कर्मियों ने ब्रह्माकुमारिज के सिक्यूरिटी सर्विस विंग के यूट्यूब चौनल पर देखा साथ ही राजयोग को नियमित जीवन में सम्मिलित करने का संकल्प भी किया।