इंदौर में छावनी के रेडियो कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मधु ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्राट अनिल वर्मा और एसपी सव्यसांची सराफ को आत्म स्मृति का तिल लगाकर रक्षासूत्र बांधा बीके मधु ने कहा कि शुद्ध मन, शुद्ध वृत्ति, शुद्ध विचार और शुद्ध व्यवहार बनाने का पर्व है रक्षाबंधन।