दैनिक भास्कर एवं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा संयुक्त रुप से चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ एक ज़िन्दगी के तहत इंदौर में महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बाम्बे हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर दिलीप सिंह चौहान, इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, लॉयन्स क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रतन लाल गुप्ता, कलानी नगर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके जयन्ती, प्रेम नगर की प्रभारी बीके शशि ने सभी से पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसके सम्भाल के लिए प्रतिज्ञा कराई। इस मौके पर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के अध्यक्ष किशन लाल पाहवा एवं छात्राओं के द्वारा विभिन्न फलों के पौधे लगाए गए।