महाराष्ट्र के सोलापुर में मेरा भारत-हरित भारत अभियान के अंतर्गत एवं विश्व बंधुत्व के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रिटार्यड कलेक्टर गोकुल मवारे, वालचंद कॉलेज के मराठी डिपार्टमेंट के एच.ओ.डी डॉ. भीमाशंकर बिराजदार, दक्षिण सोलापुर के गट शिक्षण अधिकारी मल्हारी देशपांडे, निसर्ग प्रेमी सुरेश नखाते, सोलापुर सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सोमप्रभा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर अतिथियों ने हरियाली के महत्व को उजागर किया, वहीं ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की जा रही सामाजिक सेवाओं की सराहना भी की। कार्यक्रम के पश्चात् सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का आह्वान किया।