भारत के हृदय यानी म.प्र के इंदौर शहर से है जो वैसे तो कई ऐतिहासिक, पारंपरिक और प्राकृतिक विरासत से समृद्ध है लेकिन ईश्वरीय सेवाओं के लिए भी अति सुंदर, श्रेष्ठ और भाग्यशाली स्थान है, जहां ब्रह्माकुमारी संस्थान के अनेक सेवाकेंद्र लाखों लोगों के स्नेही और प्रेरणास्त्रोत दिवंगत ओम प्रकाश भाई जी के निर्देशन में ही चलाए गए और हज़ारों भाई बहनों ने अपना सर्वस्व जीवन परमात्मा को सौंपने का अद्भुत संकल्प लिया अभी हाल ही में उनके नाम से बने ज्ञान शिखर में ओम प्रकाश भाईजी सभागार का तीसरा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और नवीनता के संकल्पों के साथ मनाया गया और वरिष्ठ सदस्यों ने केक कटिंग की।
इस समारोह में उपस्थित इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका बीके हेमलता, दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की निदेशिका बीके करूणा, कलानी नगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके जयंती, बीके शशि समेत अनेक वरिष्ठ बीके सदस्यों ने अपने विचार रखे, आईए सुनते हैं उन्होंने क्या कहा?
समारोह के दौरान दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की कुमारियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और सभागार में पिछले वर्षों में हुए कार्यक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिखाई गई।