Indore, Madhya Pradesh

इंदौर के दीवान पलसीकर गोल बगीचा में मीरचंदानी चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित “पुष्प हरी सभागृह“ के उद्घाटन समारोह में राजयोग शिक्षिका बीके शशी को विशेष आमंत्रित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में दत्त माउली संस्थान प्रमुख संत श्री अन्नाजी महराज, कांग्रेस के पूर्व मंत्री चन्द्र प्रभास शेखर, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी उपस्थित थे।
इस मौके पर बीके शशि ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की तो वही अतिथियों द्वारा शौल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्न भेटकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आदर्श पलसीकर कॉलोनी रहवासी परिषद् के अध्यक्ष गोलू आहूजा, अशोक कुकरेजा और मनोहर दुबे भी उपस्थित रहे।

गुड़ी पाड़वा को हिन्दू नववर्ष की शुरुआत माना जाता है, यही कारण है कि हिन्दू धर्म के सभी लोग इसे अलग-अलग तरह से पर्व के रुप में मनाते हैं। सामान्य तौर पर इस दिन हिन्दू परिवारों में गुड़ी का पूजन कर इसे घर के द्वार पर लगाया जाता है और घर के दरवाज़ों पर आम के पत्तों से बना बंदनवार सजाया जाता है। इस पर्व से जुड़ी और भी कुछ अहम परम्पराएं है जो आज भी देश के कई हिस्सों में प्रचलित हैं।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *