मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित विजयनगर सेवाकेंद्र द्वारा वर्तमान समय में सकारात्मक विचारों का महत्त्व विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान् ने संबोधित किया, उन्होंने कहा की मन में चलने वाले विचारों से स्मृति, वृति, भावना, दृष्टिकोण एवं व्यवहार बनता है, राजयोग के नित्य अभ्यास से विचारों में शुद्धि होती है जिससे हर परिस्थिति में मन स्थिर रहता है कार्यक्रम में व्यापारी अशोक मोगिया एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रुकमनी भी मख्य रूप से मौजूद रही
ऐसे ही आगे राजस्थान धोलपुर के सैपूऊ में भी बीके भगवान् ने समझाया की हम कैसे आत्मबल से अपने मनोबल को बढ़ा सकते है, और आत्मबल बढानें का एकमेव साधन है परमपिता परमात्मा की याद अवसर पर समाजसेवी मेवाराम भगत, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रेनू भी उपस्थित रही