Hyderabad, Telangana

हैदराबाद स्थित शांति सरोवर रिट्रीट सेण्टर द्वारा विल टू बी वेल विषय के तहत ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया, इस टॉक को साउथ अफ्रीका से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके डॉ. रक्षा ने उद्बोधित करते हुए कहा की अपने मन को कितना कण्ट्रोल कर सकते है इसे जानने का तरीका है इच्छाशक्ति, अगर एयक्ति की विलपावर कमजोर है तो वो किसी भी काम को पूरा नहीं कर पायेगा, उसे समय से पहले ही छोड़ देगा