रायपुर जिले के मोरध्वज की नगरी आरंग में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा कम्युनिटी हॉल में तनाव मुक्त जीवन एवं सफलता के पांच कदम विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विधानसभा के विधायक नवीन मारकंडे एवं नगरपालिका अध्यक्षा करुणा तिवारी ने मुख्य रुप से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इन कार्यक्रमों से लोगों के जीवन में निश्चित तौर पर बदलाव आएगा इसलिए आरंग नगर में आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए जिससे स्थानीय लोगों को सही राह मिल सकें।
कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके लता समेत अन्य कई बीके बहनें मुख्य रुप से मौजूद थी।